[t4b-ticker]

इस थाने की पुलिस पर कार्रवाई नहीं कर सबूत नष्ट करने का आरोप, एसपी से मिला प्रतिनिधि मंडल

खुलासा न्यूज, बीकानेर। व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर संख्या 65/2024 में पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए राजस्थान ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार पंचारिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने एसपी को ज्ञापन दिया। महासभा के लोगों ने बताया कि एक ब्राह्मण परिवार के घर पर लूट की घटना हुई थी। जब पीडि़त परिवार के लोग एफआईआर दर्ज करवाने के लिए थाने पहुंचे तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की और रैकी करवायी गई। महासभा के पदाधिकारियों का आरोप है कि लूट की घटना की एफआईआर दर्ज करवाने के लिए थाने में चक्कर लगाते रहे, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। उसके बाद 29 तारीख को एसपी के हस्तक्षेप से रात को एफआईआर दर्ज हुई, लेकिन पुलिस ने एफआईआर कॉपी पीडि़त परिवार को नहीं दी। उसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पीडि़त को एफआईआर की प्रति मिली। महासभा के पदाधिकारियों का कहना है कि पीडि़त परिवार से पहले आरोपित लोगों के पास प्रति पहुंच गई, जिन्होंने पीडि़त परिवार को धमकाने का काम किया। आरोप है कि घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज जांच अधिकारी को दिये गए, लेकिन जांच अधिकारी ने आरोपियों के साथ मिलकर सारे सबूत नष्ट कर दिये, ताकि किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो। महासभा के पदाधिकारियों का कहना है कि व्यास कॉलोनी के एसएचओ सुरेन्द्र पंचार व आईओ मांगीलाल आरोपियों से मिले हुए है, इसी कारण अभी मामले में कार्रवाई नहीं हुई। पदाधिकारियों ने बताया कि आज एसपी को ज्ञापन दिया गया और मांग की गई कि मामले में प्रमाणित आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए तथा दोषी पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए।

Join Whatsapp