
डीएसपी के साथ पांच थानों की पुलिस अचानक पहुंची जेल






खुलासा न्यूज। चूरू जिला पुलिस ने बुधवार शाम को जिला जेल का औचक निरीक्षण किया। 60 पुलिस जवानों की टीम ने में डीएसपी राजेंद्र बुरड़क की अगुवाई में जेल में सर्च अभियान चलाया, जिसमें सदर, रतननगर, कोतवाली, दूधवाखाराथाना सहित पांच थानों के पुलिस जवान और अधिकारी शामिल रहे। डीएसपी राजेंद्र बुरड़क ने बताया कि ऐसे अपराधी जो जेल में रहते हुए आपत्तिजनक वस्तुओं का प्रयोग कर बाहर से तार जोडऩे का प्रयास करने की कोशिश करते हैं। उन पर अंकुश लगाने के लिए कारागृह में तलाशी करवाई गई। उन्होंने बताया कि टीम ने कारागृह के हर एक बैरक की तलाशी ली, लेकिन किसी प्रकार की कोई आपत्तिजनक वस्तु, मोबाइल या हथियार नहीं मिला है। कारागृह उप अधीक्षक कैलाश सिंह की मौजूदगी में तलाशी ली गई है। जिला जेल में वर्तमान समय में 273 बंदी हैं, जिसमें महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं। उन्होंने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान जेल में किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक कोई भी वस्तु नहीं मिली है। निरीक्षण में कोतवाली थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई, सदर थानाधिकारी रजीराम, रतननगर थानाधिकारी जसवीर कुमार, दूधवाखारा थानाधिकारी अल्का विश्नोई सहित जिले के अनेक पुलिस जवान शामिल थे।


