कोरोना की जंग में खाकी की अनोखी पहल,कर दी देह की घोषणा

कोरोना की जंग में खाकी की अनोखी पहल,कर दी देह की घोषणा

बीकानेर। एक ओर कोरोना की जंग को जीतने के लिये हर एक व्यक्ति अपने अपने स्तर पर लगा हुआ है। वहीं दूसरी ओर खाखी ने एक अनोखी पहल करते हुए वैक्सीन परीक्षण के लिये अपनी देह देने की घोषणा कर दी है। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर इस प्रकार की इच्छा जाहिर की है। छत्तरगढ़ थानाधिकारी सुरेन्द्र बारूपाल ने सीएम को लिखे पत्र ने इस वैश्विक महामारी में अब तक हजारों लोग अपनी जान गंवा च़ुके है। ऐसे में अगर उक्त वैश्विक महामारी की वैक्सीन या दवाई के प्रयोग के लिये वैज्ञानिकों को अगर शरीर की आवश्यकता हो तो मैं इस प्रयोग के लिये अपनी देह देने को तैयार हूं। ताकि इस महामारी की वैक्सीन तैयार होकर हजारों लोगों को इस बीमारी से बचाया जा सके। बारूपाल की इस पहल का न केवल पुलिस महकमें में बल्कि आमजन में भी स्वागत किया जा रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |