Gold Silver

आलाधिकारी पर कार्यवाही की सुगबुगाहट

बीकानेर। पिछले दिनों एक महिला द्वारा रेंज के पुलिस आधाधिकारी पर उत्पीडऩ के आरोपों को लेकर पुलिस महकमें में कार्यवाही की सुगबुहाट शुरू हो गई है। जानकारी मिली है कि सरकार ने मामले की  गंभीरता को लेकर तथ्यात्मक रिपोर्ट मंगवाई है। जिसके बाद गृह मंत्रालय किसी कार्यवाही तक पहुंचेगा। सूत्र बताते है कि इसके साथ साथ कुछ ओर अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है। यहीं नहीं इस मामले  की संदिग्धता को ध्यान में रखते हुए कुछ पूर्व अपराधियों की हिस्ट्रीशिट भी खोली जा  सकती है। विगत तीन चार दिनों से बीकानेर का यह प्रकरण सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। शुक्रवार को इसी प्रकरण को  लेकर एक अधिवक्ता की ओर से पुलिस के आलाधिकारियों व एसएचओ के खिलाफ मामला दर्ज होने का पत्र भी खूब वायरल हुआ। यहीं नहीं उक्त महिला व पुलिस आलाधिकारी के ऐसे मैसेज भी सोशल  मीडिया पर खासे चर्चा के विषय बने हुए है। गौरतलब रहे कि 30 साल की एक महिला ने रेंज के एक आला पुलिस अधिकारी पर आरोप लगाया हैै कि वह इस साल जनवरी में एक शिकायत के सिलसिले में से  मिली थी, जिसके बाद से वे अधिकारी उसे परेशान करने, व्हाट्स एप पर लगातार कॉल करने और मैसेज भेज रहे है।महिला का कहना है कि 3 जून को उन्होंने अपने वकील के साथ एसपी प्रदीप मोहन से भी संपर्क किया था, लेकिन पुलिस इस मामले में तफ्तीश करने की बजाय उस पर मामले को रफा-दफा करने के लिए दबाव  बना रही है।पुलिस ने इस मामले में पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है।

Join Whatsapp 26