नौकरी लगाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी के आरोपी को पुलिस ने दबोचा

नौकरी लगाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी के आरोपी को पुलिस ने दबोचा

जयपुर। बेरोजगार युवाओं को अपनी जान पहचान से आर्मी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी कर फरार हुआ एक शातिर ठग को जयपुर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ जयपुर के अलावा हनुमानगढ़ के नोहर, भादरा, गोगामेडी थानों में धोखाधड़ी के प्रकरण दर्ज है। लेकिन, हनुमानगढ़ पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी।
डीसीपी (पश्चिम) प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अजय सिंह राठौड़ (38) हनुमानगढ़ का रहने वाला है। इसके खिलाफ हरियाणा में हिसार निवासी संदीप कुमार ने सिंधीकैंप थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें पीडि़त ने बताया कि आरोपी अजय सिंह ने फर्जी व जाली दस्तावेज बनाकर मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस (रूश्वस्) में स्टोर कीपर की नौकरी लगवाने का झांसा देकर करीब 7.50 लाख रुपए ठग लिए। तब केस की जांच सिंधीकैंप थानाप्रभारी गुंजन सोनी के निर्देशन में ्रस्ढ्ढ सुरेश कुमार को सौंपी गई।
राजीनामा करने हनुमानगढ़ पहुंचा था, जयपुर पुलिस ने छापा मारा तो नानी के घर छिपा
थानाप्रभारी गुंजन सोनी ने बताया कि शातिर आरोपी अजय सिंह की तलाश के लिए कई ठिकानों पर दबिश दी गई। वह हर बार बचकर भाग निकला। मुखबिर से पता चला कि अजय सिंह राठौड़ हनुमानगढ़ जिले के नोहर पुलिस थाने में अन्य किसी मामले में राजीनामा करने आया हुआ है। पुलिस टीम वहां पहुंची तब अजय सिंह को भनक लग गई। वह नोहर थाने से भागकर अपने ननिहाल पीलीबंगा हनुमानगढ में जाकर छिपा गया। जहां जयपुर की सिंधीकैंप थाना पुलिस ने उसे धरदबोचा।
ठगी की वारदात का तरीका
आरोपी बेरोजगार युवाओं को अपनी जान पहचान के आधार पर आर्मी में नौकरी लगवाने का झांसा देता था फिर अलग-अलग किस्तों में नकद या बैंक एकाउंट में कई लाख रुपए एक एक बेरोजगार युवक से लेता है। फिर उनको फर्जी नियुक्ति पत्र मेडीकल हेतु कॉल लेटर आदि मोबाइल पर भेजता है। जब बेरोजगार युवा मेडिकल के लिए बताई हुई जगह पर पहुंचते है। तब उनको ठगी का पता चलता है। वे आरोपी अजय सिंह को रुपए वापस करने की बात कहते तो आरोपी जमीन बेचकर रुपए लौटाने का आश्वासन देकर टरकाता रहता था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |