पुलिस ने कार से अवैध हथियार सहित 2 जनों को दबोचा

पुलिस ने कार से अवैध हथियार सहित 2 जनों को दबोचा

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक के कड़े निर्देशों के बाद पुलिस ने शहर में अवैध रुप से मादक पदार्थ व अवैध हथियारों को पकडऩे की मुहिम के तहत जेएनवीसी के अरविंद भारद्वाज को मुखबिर से सूचना मिली कि कैमल फार्म से एक बिना नंबरी की कार आ रही है जिसमें अवैध हथियार और वो कोई वारदात करने के फिराक में है। पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर क्षेत्र की नाकाबंदी की गई तो एक बिना नंबरी स्वीफ्ट डिजायर कार आई जिसको पुलिस ने रोका तो उसमें दो युवक थे पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो उन्होने कोई संतोषजनक जबाब नहीं देेने पर पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार के अंदर अवैध रुपये हथियार जो वो किसी को बेचने या वारदात करने के लिए लेकर आये थे। पुलिस ने भानूप्रताप देवासी, सदीप सारण को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ ऑम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच सुगनचंद सउनि को दी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |