
बीकानेर संभाग में गैंगस्टर राेहित के आपराधिक कनेक्शन ध्वस्त करने की रणनीति पर काम करेगी पुलिस






बीकानेर। गैंगस्टर राेहित गाेदारा ताे पुलिस के हाथ नहीं लग रहा, लेकिन उस के सभी लाेकल आपराधिक कनेक्शनाें काे बंद करने की दिशा में काम शुरू हाे गया है। रेंज के आईजी ओमप्रकाश पासवान ने चाराें जिलाें के एसपी की वीडियाे कांफ्रेंसिंग लेते हुए नई रणनीति पर काम करने के निर्देश दिए हैं। सदर थाना सभागार में हुई मीटिंग में श्रीगंगानगर, चूरू और हनुमानगढ़ के एसपी, एएसपी वीसी के माध्यम से जुड़े। इसके अलावा रेंज व जिले के साइबर एक्सपर्ट और बीकानेर एसपी तेजस्वनी गाैतम भी माैजूद रहीं।
सभी ने अपने-अपने जिले के हार्डकाेर अपराधियाें की कुंडलियां पर डिस्कस किया। फाेकस राेहित गाेदारा के गुर्गाें पर ही रहा। पुलिस अधिकारियाें ने माना कि राेहित किसी ना किसी माध्यम से उनके संपर्क में है। आईजी ने कहा, राेहित के साेशल मीडिया पर फाॅलाेअर्स पर भी कड़ी नजर रखी जाए। राेहित गाेदारा की पिछली सभी आपराधिक वारदाताें की गहराई से समीक्षा करते हुए कहा कि इस काम में साइबर एक्सपर्ट की भूमिका ज्यादा महत्वपूर्ण है। आईजी ने चाराें एसपी काे अलर्ट रहने काे कहा है। चाराें जिलाें की सीमाओं पर 24 घंटे की नाकाबंदी रखने के निर्देश दिए गए हैं। खासकर हरियाणा और पंजाब से लगती सीमाओं पर वाहनाें की सघन चैकिंग करने काे कहा गया है। पुलिस काे आशंका है कि चूरू जैसे फायरिंग की घटना कहीं यहां भी ना हाे जाए। इसलिए बीकानेर एसपी से कहा है कि ज्वेलरी काराेबारी शिव कुमार साेनी के ठिकानाें और आसपास कड़ी नजर रखी जाए।


