
पुलिस ने चलाया ऑपरेशन गरिमा,पांच शौहदों को पकड़ा






बीकानेर। नोखा कस्बे में महिलाओं और युवतियों के साथ होने वाली छेडख़ानी की घटनाओं को लेकर मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने ऑपरेशन गरिमा के तहत आवारागर्दी करते पांच युवकों को गिरफ्तार कर बंद हवालात कर दो नाबालिगों को निरूद्ध किया। सीआई आलोक सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशन गरिमा के तहत नोखा के पब्लिक पार्क में युवतियों से छेडख़ानी और छींटाकशी करने के आरोप में बीरमसर निवासी रामलाल पुत्र किस्तुराराम गोदारा,सुनिल पुत्र चुनाराम गोदारा, राजेश पुत्र कन्हैयालाल,भगवानसिंह पुत्र चुन्नीसिहं तथा इन्द्रा कॉलोनी नोखा निवासी प्रमोद बाकोलिया पुत्र प्रहलाद रेगर को शांति भंग की धारा में गिरफ्तार कर बंद हवालात किया गया। इनके कब्जे से दो मोटर साइकिलें भी जब्त की गई है। सीआई ने बताया कि नोखा इलाके में ऑपरेशन गरिमा के तहत पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।


