
पुलिस ने बांग्लादेशी नागारिकों व संदिग्धें को लेकर चलाया अभियान






पुलिस ने बांग्लादेशी नागारिकों व संदिग्धें को लेकर चलाया अभियान
बीकानेर। खाजूवाला पुलिस की ओर से गुरुवार को क्षेत्र के ईंट भट्टों पर सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान बाहरी राज्य के नागरिकों, बांग्लादेशी लोगों व संदिग्धों की जानकारी ली।थानाधिकारी सुरेन्द्र प्रजापत ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार गुरुवार को पुलिस की दो टीमों को गठन कर थाना क्षेत्र के 20 ईंट भट्टों पर सघन जांच अभियान के दौरान बाहर से आए दो हजार मजदूरों व बांग्लादेशी नागरिकों के बारे में जानकारी ली गई। ईंट भट्टों पर रहने वाले दूसरे राज्यों के व्यक्तियों व संदिग्ध व्यक्तियो को भी चेक किया गया। ईंट भट्टों पर स्थाई निवास से सम्बन्धित दस्तावेज आधार कार्ड, पेनकार्ड, राशनकार्ड, पहचान पत्र आदि की जांच की गई व उनके किरायेदार व नौकर के फॉर्म अपडेट करवाए गए। मजदूरों के पर्चा बी भरे गए, जो मजदूरों से संबंधित थाना में भिजवा कर तस्दीक करवाई जाएगी। मजदूरों बताया गया कि खाजूवाला बॉर्डर क्षेत्र है। इसके मद्देनजर कोई भी विदेशी, अज्ञात कॉल, हनीट्रेप और कोई संदिग्ध व्यक्ति कोई जानकारी चाहता है, तो किसी प्रकार की जानकारी नहीं दें। साइबर फ्रॉड से बचने के लिए मजदूरों को जागरूक किया गया। थानाधिकारी ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। ईंट भट्टों में कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला है व निगरानी निरंतर जारी है।


