Gold Silver

उत्कर्ष कोचिंग के बाहर छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, NSUI के प्रदेश अध्यक्ष गिरफ्तार

खुलासा न्यूज नेटवर्क।  जयपुर में उत्कर्ष कोचिंग सेंटर के सामने धरने पर बैठे युवकों को पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया है। ये छात्र मुख्य सड़क को जाम करने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने मौके पर मौजूद युवकों पर लाठीचार्ज कर दिया। उत्कर्ष कोचिंग के बाहर धरना दे रहे एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले सोमवार सुबह पुलिस ने उत्कर्ष कोचिंग सेंटर को सील कर दिया। यहां पहुंची ग्रेटर नगर निगम की टीम ने यह कार्रवाई की है। FSL की टीम ने यहां से पानी का सैंपल भी लिया है। क्लास रूम में लगे CCTV कैमरे के फुटेज भी लिए गए हैं। रविवार (15 दिसंबर) को इस कोचिंग में क्लास के दौरान कई स्टूडेंट्स बेहोश हो गए थे। इस दौरान छात्र नेताओं से पुलिस की झड़प भी हुई थी। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोचिंग संस्थानों को प्रताप नगर स्थित कोचिंग हब शिफ्ट करने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि कोचिंग संस्थानों में ऐसी दुर्घटनाएं कभी भी बड़ा रूप ले सकती हैं। दूसरी ओर, निगम की इस कार्रवाई के विरोध में कोचिंग के छात्र उतर आए हैं। उनका कहना है कि इससे उनका करियर बर्बाद हो जाएगा। इसलिए सील खोली जाए।

रविवार शाम क्लास के दौरान हुआ था हादसा

जयपुर के महेश नगर (श्रीगोपाल नगर) स्थित उत्कर्ष कोचिंग में दूसरी मंजिल पर रविवार शाम करीब 6:45 बजे क्लास चल रही थी। इसी दौरान पूरे क्लासरूम में अजीब सी स्मेल आने लगी। स्टूडेंट्स जोर-जोर से खांसने लगे और एक-एक कर बेहोश होने लगे। उत्कर्ष कोचिंग क्लासेज के प्रबंधन ने 108 एंबुलेंस को बुलाया। इस दौरान अन्य छात्रों ने बेहोश छात्र-छात्राओं को कंधे पर उठाकर बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से पास के प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचाया था।

जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, सील नहीं खुलेगी

सोमवार सुबह ग्रेटर नगर निगम के मानसरोवर जोन के उपायुक्त लक्ष्मीकांत कटारा के नेतृतव में टीम कोचिंग पहुंची। यहां घटनास्थल पर एक-एक बिंदुओं पर जांच की गई। इनके साथ आई FSL टीम ने बाकायदा पानी का सैंपल लिया। इसके बाद कटारा ने कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, कोचिंग सील रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि गैस रिसाव जैसी कोई बात नहीं है। इस बात से भी इनकार किया कि बराबर की बिल्डिंग में चल रहे पीजी के किचन से आई स्मेल के कारण कोई बेहोश हुआ होगा।

छह सदस्यीय कमेटी जांच करेगी

ग्रेटर नगर निगम के मानसरोवर जोन के स्तर से छह सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई है। इसमें अधिशाषी अभियंता संदीप माथुर, सहायक नगर नियोजक सीमा माथुर, राजस्व अधिकारी सुनील बैरवा, सहायक अग्निशमन अधिकारी देवांग यादव, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक सुरेश कुमार और सहायक स्वास्थ्य निरीक्षक नेहा मण्डावरिया शामिल हैं। कब तक जांच रिपोर्ट देनी है, यह स्पष्ट नहीं किया गया है।

कार्रवाई के विरोध में उतरे उत्कर्ष कोचिंग के स्टूडेंट्स

अब उत्कर्ष कोचिंग के स्टूडेंट सील की कार्रवाई के विरोध में उतर आए। कोचिंग के सामने बड़ी संख्या में ऐसे स्टूडेंट इकट्‌ठे हो गए और विरोध जताने लगे। उनका कहना है कि जब तक कोचिंग का सील नहीं खुलेगा, हम धरने पर बैठे रहेंगे।

पुलिस ने किया लाठीचार्ज

उत्कर्ष कोचिंग सेंटर के सामने धरने पर बैठे युवकों को पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया। ये छात्र मुख्य सड़क को जाम करने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने मौके पर मौजूद युवकों पर लाठीचार्ज कर दिया। उत्कर्ष कोचिंग के बाहर धरना दे रहे एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Join Whatsapp 26