Gold Silver

राजस्थान में किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया,एक का सिर फूटा, मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम में विरोध करने के लिए बैरिकेडिंग तोड़ी

राजस्थान में किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया,एक का सिर फूटा, मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम में विरोध करने के लिए बैरिकेडिंग तोड़ी

हनुमानगढ़ । न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून बनाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर किसानों का आज दिल्ली में महापड़ाव है। वहीं, किसानों ने आज ग्रामीण भारत बंद भी बुलाया है। हनुमानगढ़ में बंद के दौरान किसानों ने पीएम मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम में विरोध करने के लिए बैरिकेडिंग तोड़ दी। किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, इससे एक किसान का सिर फूट गया। किसानों को रोकने के लिए राजस्थान से सटी पंजाब, हरियाणा और दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस ने काफी बंदोबस्त किए हैं। पिछले चार दिनों से लगातार राजस्थान की सीमा पर किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस तैनात है। राजस्थान-पंजाब इंटर स्टेट बॉर्डर पर पुलिस की नाकेबंदी के चलते किसानों ने भी पिछले दो दिन से कोई विरोध नहीं किया है। वहीं कई किसान नेता चुपके-चुपके पंजाब का रुख कर रहे हैं। ऐसे में बस और ट्रेनों पर भी रोक लगाई गई है। पंजाब बॉर्डर पर पुलिस ने डेरा डाला हुआ है। यहां चार लेयर की बैरिकेडिंग हैं। लकड़ी की बैरिकेडिंग के साथ ओवरब्रिज बनाने में उपयोग होने वाले ब्लॉक्स की दीवार भी बनाई गई है। इसके अलावा लोहे की बैरिकेडिंग भी लगाई गई है। पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं। मौके पर फायरब्रिगेड के साथ हिंसा से निपटने के लिए रॉयट कंट्रोल व्हीकल भी रखा गया है।

Join Whatsapp 26