रूपये के लेन देने को लेकर युवक का किया अपहरण,पुलिस ने दबोचा

रूपये के लेन देने को लेकर युवक का किया अपहरण,पुलिस ने दबोचा

खुलासा न्यूज,बीकानेर। रूपयों के लेन देन को लेकर एक युवक का अपहरण कर ले जा रहे चार युवकों को महाजन थाना पुलिस ने दबोच लिया है। जानकारी के अनुसार मामला चूरू जिले के भालेरी थाने का है। जहां से राजगढ़ का हिस्ट्रीशिटर राजकुमार मील उर्फ धोळिया अपने साथियों के साथ एक युवक का अपहरण कर गाड़ी में ले जा रहा था। जिसकी संभाग स्तर पर पुलिस को इतला दे रखी थी। जिसके बाद हरकत में आई महाजन पुलिस ने गश्त के दौरान इन युवकों को दबोचा। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा के अनुसार भालेरी पुलिस थाना क्षेत्र से पप्पूराम मेघवाल नाम के व्यक्ति का बदमाशों ने अपपहरण कर लिया था। जिसकी सूचना उनके पास भी थी। इस दौरान पुलिस महाजन से सात किलोमीटर पहले लूणकरणसर की तरफ गश्त पर थी, इस गश्त के दौरान एक खड़ी गाड़ी पर पुलिस की नजर पड़ी जिसमें देखा चार बादमाश पप्पूराम के साथ सवार थे। पुलिस ने इन चारों बदमाशों पकड़ा और थाने लेकर आये। जहां भालेरी पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया चारों बदमाशों को सुपुर्द कर दिया। गोदारा के अनुसार गाड़ी में सवार चारों युवक बदमाश व अपराधिक प्रवृति के है। राजकुमार मील के अलावा एक श्रीडूंगरगढ़ निवासी अरूण तावणिया, हमीरवास निवासी मुकेश मेघवाल जो कि नकबजन है तथा एक बदमाश तारानगर निवासी हेतराम मील तारानगर है। गोदारा के अनुसार ये चारों बदमाश भालेरी पुलिस थाना क्षेत्र निवासी पप्पूराम मेघवाल का अपहरण कर ले जा रहे थे। पप्पूराम मेघवाल व हेतराम के बीच आपसी पैसों का लेन-देन बताया जा रहा है और इसी लेन-देन के चलते बदमाशों ने पप्पूराम का अपहरण किया। गोदारा के अनुसार इन बदमाशों के खिलाफ भालेरी पुलिस थाने में प्रकरण का दर्ज है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |