Gold Silver

पटाखे जैसी आवाज निकालने वाली बुलेट चालकों पर पुलिस कस रही शिंकजा, करीब एक दर्जन बुलेट की जब्त

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बुलेट बाइक चलाने की शौकीन वे युवा जो अपनी बुलट से साइलेंसर से आवाज निकालते हैं। उनके लिए सावधान होने की जरूरत है पुलिस ने अब ऐसे बुलेट चालकों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है जो बुलेट चलाते समय आवाज निकालते है। शहर के मुक्ता प्रसाद थाना पुलिस ने आवाज करने वाली बुलेट चालकों पर कार्रवाई करते हुए करीब एक दर्ज बुलेट जब्त की है। थानाधिकारी धीरेंद्र सिंह के अनुसार यातायात पुलिस की ओर से चलाई जा रही विशेष अभियान में एमवी एक्ट के तहत यह कार्रवाई की है। गूगल रोड रामपुरा बस्ती सहित आधा दर्जन स्थान पर पुलिस ने दबिश देकर पटाखे की आवाज करने वाली बुलेट चालकों की बुलेट जब्त की है।

Join Whatsapp 26