Gold Silver

अपहरण के मामले में दो थानों की पुलिस कर रही है जांच

बीकानेर। कोलायत, श्रीडूंगरगढ़ जिले के बिग्गा गांव में एक किशोर को अपहरण का मामला सामने आया। किशोर अपहरणकर्ताओं के चुंगल से भागकर कोलायत पहुंच गया। कोलायत पुलिस किशोर के अपहरण की सूचना पर मौके पर पहुंची और किशोर से पूछताछ की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए किशोर को साथ लेकर उस मार्ग का निरीक्षण किया जहां से अपहरणकर्ताओं उसे लेकर आया थे। इस मामले को लेकर श्रीडूंगरगढ़ व कोलायत पुलिस अलग अलग जांच कर रही है। मामला श्रीडूंगरगढ़ के कुंतासर निवासी अन्नाराम के 16 वर्षीय बेटे प्रभुराम मेघवाल के अपहरण का है। पीडि़त प्रभुराम के बताया कि सुबह वह बिग्गा गांव में स्कूल में प्रवेश लेने के लिए घर निकला था जब वह बिग्गा में एक दुकान से कुछ सामान लेकर निकला तो दुकान से कुछ दूरी पर गाड़ी के पास गुजरते समय गाडी में सवारों ने उसे अंदर खींच लिया और स्प्रे छिडक़ा जिससे वह बेहोश हो गया। जब उसे होश आया तो व कोलायत में था प्रभुराम वहां से अपहरणकर्ताओं को चकमा देकर भाग गया। कस्बे के सामाजिक कार्यकर्ताओं को उसने आप बीती बताई तब उन्होंने कोलायत पुलिस को सूचना दी।

Join Whatsapp 26