
पुलिस निभा रही अपना सेवा धर्म






महाजन। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की स्थिति में कोई भी परिवार भूखा ना सोए। गरीब परिवारों के खाने पीने की व्यवस्था करने भामाशाह आगे आने शुरू हो गए है। शनिवार को भारत गेंस वितरक के संचालक मुबारक अली,व्याख्याता शेलेन्द्र डूडी व वरिष्ठ अध्यापक रतीराम सारण ने गरीब परिवारों के लिए महाजन थाने में दो क्विंटल आटा,सब्जी व राशन सामग्री भेंट की। भारत गेंस वितरक के मुबारक अली ने बताया कि थाने में राशन सामग्री भेंट करने से जरूरतमंद लोगों तक राशन सामग्री भी पहुंच जाएगी,और सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन किया जा सकेगा। महाजन थानाधिकारी ईश्वरसिंह ने कहा कि इस विकट संकट में गरीब परिवारों की मदद के लिए भामाशाह को आगे आकर मदद करनी चाहिए ।जिससे कोई परिवार भूखा ना सोए।


