[t4b-ticker]

बैक में चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपियों की पहचान की, सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

बैक में चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपियों की पहचान की, सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
बीकानेर। बीकमपुर (बज्जू) के एसबीआई बैंक में हुई चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बज्जू पुलिस ने अपराध कार्यप्रणाली ब्यूरो (एमओबी) टीम और सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच के बाद आरोपी की पहचान कर ली है।
शुक्रवार रात को चोरों ने बैंक के ताले तोडक़र अंदर प्रवेश किया था। उन्होंने बैंक से सुरक्षा प्रहरी की लाइसेंसी बंदूक 12 बोर और 27 जिंदा कारतूस चोरी कर लिए थे।
थानाधिकारी प्रेमसिंह ने बताया कि शाखा प्रबंधक शिवा पांडे ने इस संबंध में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई थी। चोर बैंक के पीछे से ग्रिल गेट और शटर तोडक़र अंदर घुसे थे। उन्होंने कैश रूम का ग्रिल गेट तोडक़र तिजोरी तोडऩे का प्रयास भी किया, लेकिन इसमें सफल नहीं हो सके।
सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक चोर रात 11:50 बजे से 1:50 बजे के बीच शाखा में दाखिल हुए थे। इसके बाद उन्होंने कैमरे बंद कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने बीएनएस की धारा 331 (4) और 305 के तहत मामला दर्ज किया है।
अनुसंधान उपनिरीक्षक मनीराम इस मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी।

Join Whatsapp