चोर के आगे पुलिस बेबस






नोखा। उपखंड के पिथरासर गांव निवासी उत्तम गिरी जो की आदतन चोर है उसे पुलिस गिरफ्त में लिए जाने के बाद नोखा पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से एक दिन का पीसी रिमांड मिला है उससे पूछताछ की जा रही है अभी तक उत्तम गिरी से पूछताछ में कई चोरिया किए जाने का स्वीकार किया है जिसमें नोखा के मुख्य बस स्टैंड के बाहर मोबाइल की दुकान पर मोबाइल व कंप्यूटर सीपीयू मॉनिटर चार्जर व मोबाइल एसेसरी आदि जो भी करीब दो लाख का सामान था, इसी चोर ने चुराया था। वह करीब करीब सारा सामान नोखा पुलिस ने बरामद कर लिया है। यह उत्तम गिरी नशे का पूरी तरह आदी है नशे में इसे ज्यादा कुछ पता नहीं चलता। गोलियां खाकर यह नशे में चूर ही रहता है। पुलिस द्वारा पूछताछ में यह कभी कुछ या कभी कुछ बताता है पुलिस द्वारा पूछे जाने पर 31 मोटरसाइकिल चुराने की बात भी इसने स्वीकार की है। लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक इससे मोटरसाइकिलो कि बरामदगी नहीं की है। फिर भी पूछताछ जारी है शीघ्र ही पुलिस चोरी की हुई मोटरसाइकिल पर अवश्य दबिश देगी।


