पुलिस ने अब तक इतने लोगों को सोशल मीडिया पर पोर्नोग्राफी अपलोड करने की रिपोर्ट भेजी

पुलिस ने अब तक इतने लोगों को सोशल मीडिया पर पोर्नोग्राफी अपलोड करने की रिपोर्ट भेजी

श्रीगंगानगर। मोबाइल पर सोशल मीडिया पर पोर्नोग्राफी वीडियो देखने, शेयर करने, अपलोड करने या डाउनलोड करना कानूनी अपराध है। इसके चलते हाल ही एनसीआरबी ने जिले के ऐसे 22 व्यक्तियों की रिपोर्ट भेजी है। जिसको साइबर थाने की ओर से संबंधित थानों को भेज दिया गया है। जहां इन व्यक्तियों के खिलाफ मामले दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में पदमपुर थाना पुलिस ने तीन व्यक्तियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
साइबर थाने के हैडकांस्टेबल नवीन कुमार ने बताया कि सोशल साइटों, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि पर चाइल्ड पार्नोग्राफी वीडियो देखना, डाउनलोड करना व अपलोड करना तथा सोशल मीडिया पर भेजना आदि गैर कानूनी है। दिल्ली में एनसीआरबी की ओर से इस पर कड़ी निगरानी की जा रही है।
जहां भी देश में इस तरह के वीडियो देखे, अपलोड व डाउनलोड किए जाते हैं या सोशल मीडिया पर भेजे जाते हैं, उनको पकड़ा जाता है। किस आईपी एड्रस पर यह सब किया जा रहा है। इसकी पूरी जानकारी जुटा ली जाती है और संबंधित सिम धारक का नाम, पता, इलाका आदि का पता लगाया जाता है।
इसके बाद सभी राज्यों को हर माह इसकी पूरी रिपोर्ट भेजी जाती है। प्रदेश पुलिस मुख्यालय के साइबर सेल की ओर से यह रिपोर्ट संबंधित सभी जिलों को भेजी जाती है। इसके बाद जिलों में खुले साइबर थानों की ओर से उनको एरिया के हिसाब से संबंधित थानों को भेज दिया जाता है। इस रिपोर्ट पर पुलिस थाने में पुलिस की ओर से संबंधित आरोपी के खिलाफ आईटी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाती है।
पदमपुर थाने ने किए प्रकरण दर्ज
– पदमपुर थाना प्रभारी रामकेश मीणा ने बताया कि साइबर थाने की ओर से भेजी गई रिपोर्ट पर एक डीडी निवासी अमृतपाल पुत्र पवन कुमार एक जून 2022 को पार्नोग्राफी वीडियो अपलोड की थी। इसी प्रकार रतेवाला निवासी कुलदीप पुत्र संतलाल ने 18 जून 2022 को वीडियो अपलोड की और सांवतसर निवासी वासुदेव पुत्र शंकरलाल ने 5 जुलाई 2022 को वीडियो अपलोड की थी।

इन तीनों के खिलाफ 67 बी आईटी एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। जिनको खिलाफ जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |