घर बेचने के नाम पर हड़प लिये लाखों रुपये पुलिस ने जयपुर से युवक को दबोचा

घर बेचने के नाम पर हड़प लिये लाखों रुपये पुलिस ने जयपुर से युवक को दबोचा

खुलासा न्यूज बीकानेर। व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने मकान बेचने के नाम पर लाखों रुपए हड़पने के आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार किया है। एक फरवरी, 20 को यूपी में जोनपुर निवासी मनीष गुप्ता की ओर से व्यास कॉलोनी थाने में रिपोर्ट दी गई थी कि वर्ष, 16 में बीएसएफ में ड्यूटी के दौरान वृंदावन एनक्लेव सैकंड फेज में विजेन्द्रसिंह से 45 लाख रुपए में मकान खरीदा था। चार जून, 16 को बीएसएफ परिसर स्थित उसके निवास पर इकरारनामा हुआ और उसने विजेन्द्रसिंह को 15 लाख रुपए का चैक दे दिया।
बाद में विजेन्द्रसिंह ने रजिस्ट्री नहीं करवाई और टालमटोल करता रहा। वर्ष, 17 में विजेन्द्र ने मकान बेचने से मना कर दिया और एग्रीमेंट के मुताबिक 30 लाख रुपए देने का तैयार हो गया। उसने 7.50 लाख रुपए का चैक दिया और शेष राशि बाद में देने का आश्वासन दिया। लेकिन, उसने रुपए नहीं दिए और मना कर दिया। एसएचओ अरविन्द भारद्वाज ने बताया कि पुलिस को पता चला कि अभियुक्त जयपुर में कालवाड रोड पर रहता है। एक टीम वहां गई और उसे गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त को कोर्ट में पेश कर दो दिन का रिमांड लिया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |