
बीकानेर: अब पुलिस को मिली ये डिवाइस, ऐसे होगा उपयोग, पढ़ें ये खास खबर






बीकानेर: अब पुलिस को मिली ये डिवाइस, ऐसे होगा उपयोग, पढ़ें ये खास खबर
बीकानेर। नए आपराधिक कानूनों ने जहां पुलिस की जिम्मेदारियां बढ़ा दी हैं, वहीं संसाधनों की कमी ने उन्हें पसीना-पसीना कर दिया था। हत्या, बलात्कार, डकैती, पोक्सो जैसे गंभीर अपराधों में घटनास्थल की अनिवार्य वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए पुलिस को अपने मोबाइल और जेब का सहारा लेना पड़ रहा था। अब इस मुश्किल को हल करने के लिए सरकार ने ‘रगड डिवाइस’ की सौगात दी है। यानी ऐसे विशेष मोबाइल जो किसी भी मौसम और हालात में काम कर सकते हैं। रगड डिवाइस ऐसे स्मार्टफोन हैं, जो धूल, पानी, गर्मी, झटकों और खराब मौसम में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। पुलिस इन्हें घटनास्थल पर फोटो, वीडियो रिकॉर्डिंग और सबूत संग्रह के लिए उपयोग करेगी। इस तकनीकी सहायता से अब डिजिटल साक्ष्य का संग्रह और प्रस्तुतिकरण आसान हो सकेगा। अक्सर पुलिसकर्मियों को अपने निजी मोबाइल से वीडियोग्राफी करनी पड़ती थी। कई बार तो इंटरनेट और मेमोरी की समस्या से जांच बाधित हो जाती थी। सर्वाधिक डिवाइस उदयपुर (40), भीलवाड़ा (33), अजमेर (30) और सीकर (27) को मिले।


