युवक की गला घोंटकर हत्या करने के मामले में पुलिस को मिली सफलता

युवक की गला घोंटकर हत्या करने के मामले में पुलिस को मिली सफलता

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के सेरूणा पुलिस थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय युवक की गला घोंटकर हत्या करने सनसनीखेज मामले में पुलिस को सफलता मिली चुकी है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने तीन आरोपियों को राउंडअप कर लिया है, जिनसे फिलहाल पूछताछ चल रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस प्रकरण में पुलिस आखिरी तह तक पहुंच चुकी है, अब खुलासा होना बाकी रहा है। दरअसल, श्रीडूंगरगढ़ के देराजसर गांव की ढाणी में 22 साल का महेंद्र आगे के कमरे में सो रहा था। इस दौरान घर के अन्य सदस्य अंदर के कमरों में सो रहे थे। शनिवार सुबह उसका शव कमरे में पड़ा था। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी ने उसका गला घोंट दिया हैं। हत्या की आशंका में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद से सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। बाद में हत्या के विरोध में तथा हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मृतक के परिजन व ग्रामीण मोर्चरी के आगे धरने पर बैठ गए। दो दिन चले धरना-प्रदर्शन के बाद सोमवार को पुलिस ने जल्द आरोपियों को पकडऩे का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया और शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सुपुर्द किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |