
पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक करोड़ की चोरी का पर्दाफाश, दो महिला गिरफ्तार






बीकानेर। पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक करोड़ की चोरी का पर्दाफाश, दो महिला गिरफ्तार
बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक के लिए एक करोड़ की चोरी चुनौती बन चुकी थी। पुलिस की टीम बीकानेर व प्रदेश के जिलों व राज्यों में चोरों का सुराग ढूढ रही थी। पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश में पिछले काफी दिनों से ढेरा डाले हुए थी। आखिर में पुलिस की डीएसटी व पुलिस को बड़ी सफलता मिली एएसपी शहर शैलेन्द्र सिंह ने नेतृत्व में पुलिस टीम ने पारदी गैंग को पकड़ा है। इस मामले में छह जनों को नामजद किया है। अभी पुलिस ने दो महिला गिरफ्तार की एक नाबालिग निरुद्ध है। पुलिस छह आरोपियों को पकडऩे का प्रयास कर रही है। गैंग को पकडऩे की पुष्टि प्रीति चन्द्रा ने की है। खुलासा ने सबसे पहले खबर प्रकाशित की थी इस तरह की चोरी में पारदी गैंग का हाथ हो सकता है आज खुलासा की खबर पर लगी मोहर


