पुलिस ने बाल वाहिनी चालको को दी सख्त चेतावली किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाशत नहीं - Khulasa Online पुलिस ने बाल वाहिनी चालको को दी सख्त चेतावली किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाशत नहीं - Khulasa Online

पुलिस ने बाल वाहिनी चालको को दी सख्त चेतावली किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाशत नहीं

बीकानेर। प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर हो रहे स्कूली बस हादसों को देखते हुए पुलिस और परिवहन विभाग हरकत में आया है। सोमवार को बाल वाहिनी संचालकों की मीटिंग लेकर आगाह किया कि गाइड लाइन के अनुसार नहीं चले तो कार्रवाई की जाएगी।
प्रदेशभर में 18 फरवरी से बाल वाहिनी चैकिंग अभियान शुरू किया गया है, जो 25 फरवरी तक चलेगा। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ अधिकारियों ने बाल वाहिनी और स्कूल संचालकों की मीटिंग ली। सदर थाना सभागार में आयोजित मीटिंग में संचालकों को पाबंद किया गया कि स्कूली बच्चों को सुरक्षित लाने ले जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
गाडिय़ों का रख रखाव सही तरीके से हो। गाडिय़ों की फिटनेस टाइम से कराई जाए। इस अवसर पर यातायात शाखा की ओर से तैयार किए गए पोस्टर स्कूल संचालकों को वितरित किए गए। मीटिंग में सीओ अजय सिंह, डीटीओ जुगल माथुर, टीआई प्रदीप सिंह सहित स्कूल प्रभारी और बाल वाहिनी संचालक मौजूद थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26