Gold Silver

जिले मे पुलिस.की जुआरियों. पर बडी कार्रवाई बीकानेर व चूरू के 15 जुआरियों को लाखो रूपये के साथ दबोचा

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में जुए पर कसा शिकंजा, बड़ी कार्रवाई में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने चूरू व बीकानेर क्षेत्र के 15 जनों को गिरफ्तार किया है। श्रीडूंगरगढ़ के गांव धनेरू की रोही में एक ढाणी में जुआ खिलाया जा रहा था। थानाधिकारी वेदपाल शिवरान ने बताया कि कांस्टेबल पुनीत की सूचना को मुखबिरी से जोड़ा गया और एएसआई रविन्द्र सिंह की अगुवाई में पुलिस दल को कार्रवाई के लिए गांव धनेरू भेजा गया। गांव में राजनीतिक पहुंच रखने वाले नथाराम रेवाड़ ने खेत की ढाणी में जुआघर चला रखा था। जहां पर जुआ खेलने 4 थानाक्षेत्रों के 9 गांवो से 15 जुआरी एकत्र हो रखे थे। इन सभी को गिरफ्तार करते हुए इनसे 3 लाख 4 सो रुपये नकदी जब्त किए गए और 4 गाड़िया भी 207 एमवी एक्ट में सीज की गई।

ये जुआरी लगा रहें थे दांव।
गांव धनेरू की रोही में जुआ खेलते हुए बिशनाराम पुत्र गुमानाराम निवासी बेरासर, रेवंतराम पुत्र नानूराम निवासी इयारा कैम्प, पन्नाराम पुत्र नेमाराम निवासी ढाणी कालेरा, हेतराम पुत्र रामेश्वर लाल व पुरखाराम पुत्र गणपतराम, श्रवणराम पुत्र खिवाराम निवासी बम्बू, जगदीश पुत्र पोकरराम निवासी बीदासर, त्रिलोक चन्द्र पुत्र गोविंदराम निवासी सांडवा, अर्जुन पुत्र ओमप्रकाश निवासी उडवाला, इनका जिला चुरू, तथा बबलू पुत्र रामचन्द्र निवासी जसरासर, राजाराम पुत्र आसुराम निवासी जसरासर, हड़मान राम व महावीर पुत्र श्रवणराम तथा नथा राम पुत्र खेता राम निवासी धनेरू जिला बीकानेर को गिरफ्त में लिया।

पुलिस टीम में ये रहें शामिल।
थानाधिकारी वेदपाल शिवराण की अगुवाई में एएसआई रविन्द्र सिंह की टीम ने कार्रवाई की। टीम में हैड कांस्टेबल भगवानाराम, कांस्टेबल पुनीत, श्रीकांत, गोगराज पुनिया, तेजपाल, सुमेरसिंह, अनिल, श्रीकिशन की भूमिका रही।

Join Whatsapp 26