
पुलिस ने की कार्यवाही,शहर के परकोट में सक्रिय बदमाशों को पुलिस ने की धरपकड़





तीन थानों की पुलिस ने कार्यवाही
शहर के परकोट में सक्रिय बदमाशों को पुलिस ने की धरपकड़
बीकानेर।। पिछले लंबे समय से शहर में बदमाशों ने जमकर आतंक मचा रखा है आये दिन लूट, मारपीट, चैन तोडऩे की घटनाएंसामने आ रही है। इसी को लेकर नयाशहर पुलिस ने शहर के परकोटे के भीतर कार्यवाही करते हुए कुछ बदमाशों को हिरासत में लिया है।यह कार्यवाही सीओ सिटी श्रवणदास की अगवाई में रेड मारी गई है। जानकारी के अनुसार तीन थानों की पुलिस ने एक साथ छापा मारा है। मिली जानकारी के मुताबिक शहर के नयाशहर, कोटगेट और सदर थाना क्षेत्रों की संयुक्त टीमों ने यह कार्रवाई की। इस रेड में पुलिस ने कई संदिग्धों से पूछताछ की और कुछ बदमाशों को हिरासत में लिया है। पुलिस द्वारा पुगल रोड़, जस्सूसर गेट सहित कई इलाकों में रेड की जानकारी मिल रही हैं। सूत्रों के अनुसार, बीकानेर के परकोटे क्षेत्र में इन दिनों कुछ शातिर बदमाश सक्रिय थे, जिन पर निगरानी रखी जा रही थी। जानकारी मिलने पर सीओ सिटी श्रवण दास ने स्वयं मोर्चा संभाला और टीमों के साथ मौके पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कई ठिकानों की तलाशी ली।




