Gold Silver

किराए पर लेकर गए गाड़ी मालिक की हत्या कर गाड़ी लूटकर ले जाने के मामले में पुलिस अपराधियों का मिला सुराग, जल्द ही हो सकती है गिरफ्तारी

किराए पर लेकर गए गाड़ी मालिक की हत्या कर गाड़ी लूटकर ले जाने के मामले में पुलिस अपराधियों का मिला सुराग, जल्द ही हो सकती है गिरफ्तारी
बीकानेर। उपखंड बज्जू से किराए पर लेकर गए गाड़ी मालिक की हत्या व गाड़ी लूटकर ले जाने की घटना के तीसरे दिन शुक्रवार को पुलिस को अहम सुराग मिले है। पुलिस ने बताया कि अपराधियों को गिरतार करने के लिए कड़ी से कड़ी मिलाने में जुटी है। हत्या की घटना को लेकर पुलिस टीमें बाड़मेर, जैसलमेर जिले सहित गुजरात बोर्डर पर है सक्रिय बनी हुई है।
बज्जू थाना में सीओ चार टीमों के साथ कर रहे कंट्रोलिंग : बज्जू थाना में गत दो दिनों से कोलायत सीओ संग्राम सिंह कंट्रोल रूम को संभाल रहे हैं, उनके नेतृत्व में सायबर टीम के पुलिस के जवान आरोपियों को लेकर पैनी नजर बना रखी है। बज्जू थाना प्रभारी आनंद कुमार गीला, हदा थाना प्रभारी ओमप्रकाश , कोलायत थाना प्रभारी लखवीर सिंह टीम के साथ महत्वपूर्ण जानकारी लेने में बज्जू थाना स्थल पर मुस्तैद बने हुए है।

दो टीम बाहर संभाल रही मोर्चा : बज्जू गाड़ी मालिक की हत्या के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर बनी दो पुलिस टीमें जिसमे रणजीत पूरा थानाप्रभारी चंद्रजीत सिंह बाड़मेर तथा गुजरात बोर्डर तथा गजनेर थाना प्रभारी राकेश स्वामी जैसलमेर जिले क्षेत्र में आरोपियों की खोजबीन में लगे हैं। यह है मामला :मंगलवार को 2 अज्ञात युवक कस्बे के खाजूवाला बस स्टैंड से करणाराम खिलेरी की गाड़ी किराए पर लेकर गएऔर बीच रास्ते मे गाड़ी लूटने की नीयत से करणाराम की हत्या कर शव भड़ल की रोही में फेंक दिया। अगले दिन बुधवार दोपहर4.30 बजे शव मिला और गुरुवार को दिनभर बज्जू बाजार बंद रहा और प्रदर्शन चला जिसके बाद शाम को पोस्टमार्टम करवाकरशव का अंतिम संस्कार किया गया।

Join Whatsapp 26