Gold Silver

भूख हड़ताल पर बैठी शिक्षिका को पुलिस ने जबरन उठाया,विडियो बना रहे पति से भी की बदसलूकी, देखें वीडियो

खुलासा न्यूज, बीकानेर। रा.उ.मा.वि. श्रीकोलायत पीईईओ संदीप गौड़ विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने भूख हड़ताल पर बैठी शिक्षिका को बुधवार को पुलिस ने जबरन गाड़ी में डाल अपने साथ ले गई। इस दौरान घटनाक्रम का विडियो बनाने वाले शिक्षिका के पति से मोबाइल छीनने का भी प्रयास किया। जिसका वहां खड़े लोगों ने विरोध किया। अध्यापिका के पति का कहना है कि पुलिसकर्मी मेडिकल के लिए पीबीएम अस्पताल ले जाते है जहां दो से तीन घंटे उन्हें अस्पताल में इधर-उधर चक्कर लगवाते। इस वजह से आज मेडिकल के लिए वहां नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई दिनों से उसकी पत्नी ने खाना नहीं खाया जिसके कारण तबीयत अस्वस्थ होती जा रही है, प्रशासन सुनवाई नहीं कर रहा है।
यह है मामला
सरकारी रिकॉर्ड खुर्दबुर्द करने व फर्जी हस्ताक्षर करवाने तथा महिला अध्यापिका से मारपीट व अभद्र व्यवहार करने वाले प्रधानाध्यापक व प्रधानाध्यापक से मिलीभगत सांठगांठ कर उनको बचाने में अहम भूमिका निभाने वाले राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नई लाइन श्रीकोलायत की तृतीय श्रेणी अध्यापिका पिछले कई दिनों से कलेक्ट्रेट परिसर में अनिश्चितकालीन धरना व भूख हड़ताल पर बैठी हैं। बुधवार को महिला शिक्षिका का मेडिकल करवाने के लिए पुलिस की टीम मौके पर पहुंची परंतु महिला अध्यापिका ने जाने से किया इंकार दिया। इस पर पुलिस कर्मियों ने जबरन महिला को गाड़ी में डालकर ले गए। इस दौरान अध्यापिका के पति घटना का अपने मोबाइल से वीडियो बना रहे थे तो पुलिसकर्मी उसके हाथ से मोबाइल छीनने का भी प्रयास किया। आखिकर पुलिस अध्यापिका को गाड़ी में डालकर ले गई। अध्यापिका का कहना है कि 28 अगस्त को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रेलवे लाइन श्रीकोलायत के प्रधानाध्याक टीकू मेघवाल द्वारा मेरे साथ बदतमीजी करते हुए स्कूल की चाबियां छीन ली। जिसकी शिकायत मैंने कोलायत पुलिस को दी थी। जिस पर पुलिस ने टीकू मेघवाल को पाबंद किया गया था। परंतु प्रधानाध्यापक ने चाबियां मुझे नहीं दी और चार्ज भी नहीं लिया। मेरे द्वारा बार-बार कहने पर भी रोज बहाने कर लेता। 18 सितंबर को टीकू मेघवाल द्वारा इंटर्नशिप करने वाली अभ्यार्थी को शाला दर्पण पोर्टल पर बैक डेट से ऑनलाइन ज्वॉइन करवा लिया और उपस्थिति रजिस्टर में पिछले दिनों के सारे फर्जी हस्ताक्षर भी करवा लिए। लेकिन मेरे द्वार कहा गया कि जब इंटर्नशिप अभ्यार्थी आई नहीं तो आपने हस्ताक्षर क्यों करवाये। जिस पर प्रधानाध्यापक टीकू मेघवाल द्वारा मुझसे बदतमीजी व मारपीट करने लगा व मुझे जान से मारने की धमकी दी। जब मैंने फर्जी हस्ताक्षर वाले रजिस्टर को लेने लगी तो प्रधानाध्यापक टीकू मेघवाल द्वारा मुझे धक्का दे दिया जिससे मेरे सिर पर चोट लगी थी। उसके बाद प्रधानाध्यापक रजिस्टर अपने घर ले गया और स्कूल का रिकॉर्ड खुर्दबुर्द कर दिया जबकि विद्यालय का चार्ज मेरे पास था।
उसके बाद मैं पुलिस की गाड़ी में बैठकर पुलिस थाने गई, जहां घटना की लिखित शिकायत दी। जिस पर 19 सितंबर को एफआईआर दर्ज हुई। अध्यापिका ने बताया कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी प ंचायत अधिकारी पीईईओ संदीप गौड़ व सीबीओ कोलायत द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। उल्टा पीईईओ संदीप गौड़ ने मुझे फोन पर राजनीमा करने का दबाव बनाया। जिसकी रिकॉर्ड मेरे पास थी उसको पीईईओ कोलायत व डीईओ बीकोनर को पैन ड्राईव में डालकर दी थी, परंतु किसी भी अधिकारी ने न फर्जी हस्ताक्षर वाला उपस्थिति रजिस्टर जांचा और न ही फोन की रिकॉर्डिंग सुनी।
महिला अध्यापिका ने बताया कि पीईईओ संदीप गौड प्रधानाध्यापक टीकू मेघवाल को बचाने का पूरा प्रयास कर रही है। घटना के पूरे साक्ष्य होने पर भी किसी अधिकारी द्वारा प्रधानाध्यापक पर कोई विभागीय कार्यवाही नहीं की गई और ना ही कोलायत पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई की गई।
अध्यापिका का आरोप है कि कोलायत पुलिस से प्रधानाध्याक टीकू मेघवाल ने मिलीभगत कर रखी है जिसके करण उसके खिलाफ पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। अध्यापिका ने बताया कि इस बारे में उसने पूर्व में जिला कलेक्टर व जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों को कई बार प्रार्थना पत्र देकर अवगत करवा जा चुका है। परंतु कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

 

https://youtu.be/xPiHCHGF_cI

Join Whatsapp 26