पुलिस ने दो युवतियों को 24 घंटे में ढूढा निकाला - Khulasa Online पुलिस ने दो युवतियों को 24 घंटे में ढूढा निकाला - Khulasa Online

पुलिस ने दो युवतियों को 24 घंटे में ढूढा निकाला

खुलासा न्यूज बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में युवतियों के घर से गायब होने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है लेकिन साथ ही श्रीडूंगरगढ़ पुलिस द्वारा भी त्वरित सक्रियता के साथ इनको दस्तयाब करने में सफलता भी मिल रही है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि 27 फरवरी को थाने में दो युवतियों की अलग अलग गुमशुदगी दर्ज हुई थी एवं दोनों ही प्रकरणों में एसआई लाल बहादुर एवं एएसआई ईश्वरसिंह ने 24 घंटों में ही निस्तारण करने में सफलता पाई है। पहले मामले में गांव इंदपालसर गुंसाईसर कि निवासी संतोष कंवर ने अपनी विवाहिता पुत्री 20 वर्षीय पूजा के घर से गायब होने की जानकारी दी थी। जिस पर जांच करते हुए एसआई लाल बहादुर ने सीकर के नेछवा थाना क्षेत्र के गांव गनेड़ी से युवती को दस्तयाब कर लिया एवं रविवार को एसडीएम के यहां पेश कर दिया। एसडीएम ने उसे बालिग मानते हुए स्वेच्छा से जाने का आदेश दिया एवं विवाहिता अपने ताऊ के साथ चली गई। इस मामले में विवाहिता के ननीहाल भोजूगढ़ निवासी युवक जितेन्द्र सिंह को 151 में गिरफ्तार भी किया गया था। इसी प्रकार एक अन्य मामले में कस्बे से एमएस कालेज बीकानेर जाने का कह कर निकली बालिका के अपने घर नहीं पहुंचने पर उसकी मां ने गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। कस्बे की निवासी सरीता देवी ने पुलिस में रिपोर्ट देते हुए अपनी पुत्री यशस्वनी के घर नहीं लौटने की जानकारी दी तो एएसआई ईश्वरसिंह को जांच सुपुर्द की गई। ईश्वरसिंह ने त्वरित सक्रिय होकर युवती को गंगानगर से दस्तयाब कर लिया है। युवती को भी एसडीएम के समक्ष पेश किया गया एवं युवती स्वेच्छा से अपने चाचा के साथ गई है। विदित रहे कि गत वर्ष हुए गांव लिखमादेसर की युवती की गुमशुदगी के प्रकरण में हाईकोर्ट के हस्तक्षेप कर जिला पुलिस को कड़ा संदेश दिया गया था एवं उस प्रकरण के निस्तारण के बाद श्रीडूंगरगढ़ पुलिस इस प्रकार के मामलो में सक्रियता दिखा कर अन्य थानों के लिए नजीर पेश कर रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26