पुलिस जुआ रोकने में हुई नाकाम, एसपी साहब के नहीं दिखे तेवर कोतवाली नयाशहर के ये स्थान बने जुए का बड़े अड्डे

पुलिस जुआ रोकने में हुई नाकाम, एसपी साहब के नहीं दिखे तेवर कोतवाली नयाशहर के ये स्थान बने जुए का बड़े अड्डे

पुलिस जुआ रोकने में हुई नाकाम, एसपी साहब के नहीं दिखे तेवर
कोतवाली नयाशहर के ये स्थान बने जुए का बड़े अड्डे
विधायक साहब आपके विधानसभा में खुलकर लगी है जुए की मंडी आपने कहा था कि शहर में अब नहीं होगा जुआ, नशा
बीकानेर(शिव भादाणी )। शहर शहर के पश्चिम विधानसभा के विधायक जेठानंदा व्यास ने चुनाव जीतने के बाद पहली बार बोले की शहर में होने वाले जुए व नशे के कारोबार को पूर्णत बंद कर देंगे इसके लिए पुलिस के साथ मिलकर काम करेंगे। युवा वर्ग के भविष्य को देखते हुए ये कदम विधायक साहब सराहनीय था। लेकिन धरातल पर काम नहीं हो रहा है। शहर में दीपावली के अवसर पर जमकर जुआ हो रहा है। लोग सडक़ों पर अपनी जाजम लगा रखी है जहां युवा वर्ग देर रात तक अपनी कमाई फुंक रहे हो। लेकिन बीकानेर पुलिस अधीक्षक ने अभी तक अपनी पुलिस को अलर्ट मोड पर नही रखा है जिससे की देर रात को होने वाले जुए पर अंकुश लग सके। देर रात तक शहर की संकरी गलियों पर आम सडक़ों पर जुए की मंडी लगाते है जहां सैकड़ों युवा खेलते है कही पासों पर तो कही ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे है। आखिर बीकानेर पुलिस किसकी शह पर रात को गश्त के दौरान इनको रोकती नहीं है हमने देखा कि एक जगह पर पुलिस की गाड़ी खड़ी है और जुआरी जुआ खेल रहे है। कोतवाली व नयाशहर दोनों इलाको ंमें जुआरियों की भरमार है जहां सैकड़ों जुआरी दीपावली पर अपना बाजार लगाते है।
शहर के बड़ा बाजार, सिंगियों का चौक बना जुआरियों का अड्डा जहां देर रात तक आम सडक़ पर जुआ खेलते है। लखोटियों का चौक, ब्रह्मपुरी चौक, गोपीनाथ भवन के पास, बिस्सा का चौक व उसके पास वाली गली, मोहता चौक, झंवरों का चौक, नत्थुसर गेट, शीतल गेट, बीके स्कूल गोपेश्वर बस्ती, मोहता की सराय, करमीसर चौराहा, मुक्ता प्रसाद, पूगल रोड़, मुरलीधर व्यास कॉलोनी सहित कई ऐसे इलाके है जहां पर रोजाना सैकड़ों युवक जुए की फड़ पर बैठते है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |