पुलिस जुआ रोकने में नाकामयाब, शहर की सड़कों पर चल रहा है जमकर जुआ,इतने लोगों को पकड़ा

पुलिस जुआ रोकने में नाकामयाब, शहर की सड़कों पर चल रहा है जमकर जुआ,इतने लोगों को पकड़ा

बीकानेर। दीवाली की रात जब शहर में लोग लक्ष्मी पूजन और आतिशबाजी में व्यस्त थे तब बीकानेर पुलिस जुआरियों के पीछे भाग रही थी। लेकिन जुआरियों के मुखबिर भी काफी सक्रिय थे, पुलिस के पहुंचने से पहले ही जुआरियों को सूचना मिल जाती। बावजूद इसके पुलिस ने हार नहीं मानी और देर रात तक कार्रवाई जारी रही। ताश के पत्तों पर खेल रहे जुए से ताश के पत्ते भी जब्त किए गए, लेकिन जुआ जारी रहा। अभी भी शहर के कईं इलाकों में जुआ चल रहा है।

दीपावली पर जुआ खेलने की कुरीत के चलते शहर भर में सार्वजनिक रूप से चल रहे जुए पर चली धरपकड़ ने 37 लोगों को जुआ खेलते दबोचा। हालांकि बाद में इनकी जमानत भी हो गई। पुलिस से मिली अब तक के अपडेट्स के मुताबिक गंगाशहर में सबसे अधिक लोग जुआ खेलते पकड़े गए हैं, उनके पास राशि भी अन्य जुआरियों से ज्यादा बरामद हुई है।

कोतवाली थाना क्षेत्र में तीन लोगों को जुआ खेलते पकड़ा, जिनसे 2520 रुपये मिले। नयाशहर में 13 लोगों के पास 39420 बरामद किए गए। मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में पांच लोगों से 16350 और गंगाशहर में 16 लोगों के पास 70640 रुपये की राशि बरामद की गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |