पुलिस जुआरियों को रोकने में हुई नाकाम, मोहता चौक, नत्थुसर गेट सहित इलाको में सडक़ों पर खुल्लेआम चला जुआ

पुलिस जुआरियों को रोकने में हुई नाकाम, मोहता चौक, नत्थुसर गेट सहित इलाको में सडक़ों पर खुल्लेआम चला जुआ

पुलिस जुआरियों को रोकने में हुई नाकाम, मोहता चौक, नत्थुसर गेट सहित इलाको में सडक़ों पर खुल्लेआम चला जुआ
बीकानेर। बीकानेर में पुलिस जुआरियों को रोकने में पूर्णता नाकामा साबित हो रही है एसपी व अन्य अधिकारियों ने दीपावली से पहले बड़े बड़े दावें किये थे कि शहर की सडक़ों पर खुल्लेआम किसी को भी जुए खेलने की अनुमति नहीं होगी और ना ही किसी इलाके में कोई जुआघर चलेगा। इसकों लेकर पुलिस ने पूरी कमर कसी है लेकिन शहर के दो तीन थाना इलाकों में जुआरियों ने पुलिस की मेहनत पर पानी फेरते हुए रात के 1 बजे के बाद मोहता चौक में जुआरियों की बड़ी मंडी लग रही है। इसके अलावा अन्य जगहों पर जुआरियों की बड़ी मडी लगने लगी है जहां लाखों रुपये खुल्लेआम जुआरियों ने दावे लगाये। इस तरह से नयाशहर थाना इलाकों में झंवरों का चौक, चौथाणी ओझाओं की गली, देरासरियों की गली, मोहता चौक में पूरानी रियासतकालीन हवेली व एक नामी जुआरी के घर में बड़े जुआरियों की मंडी लग रही है। मजे की बात तो यह है मोहता चौक में कोतवाली एसएचओं के द्वारा पुलिसकर्मियों को बैठाया गया लेकिन वो भी 12 बजे के बाद नदारद हो गये। आखिर इन जुआरियों को किसने इतनी छुट दी कि पुलिस की नाकामी सामने आ रही है। लाख कोशिश के बाद भी पुलिस इन जुआरियों को रोकने में पूरी तरह से विफल है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |