Gold Silver

पुलिस नाकाबंदी तोड़कर कांस्टेबल को घसीटकर ले जाने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीछवाल पुलिस थाना क्षेत्र में बीती देररात को नाकाबंदी तोड़कर भागने के प्रयास में कांस्टेबल को घसीटकर ले जाने मामले में आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां उसे जेल भिजवा दिया गया। थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि ट्रक चालक अमृतसर निवासी मनजीत सिंह को घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसके ट्रक में कपड़ा भरा हुआ था। शर्मा ने बताया आरोपी के खिलाफ धारा 307 व राजकार्य में बांधा डालने का मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि देररात को बीछवाल थाने के आगे बैरिकेट्स लगाकर नाकाबंदी की गई थी। रात करीब दस बजे श्रीगंगानगर की तरफ से एक ट्रक आया, जिसे रुकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुका। ट्रक चालक नाकाबंदी को तोड़ते हुए भाग निकला। तब नाकाबंदी पर तैनात कांस्टेबल बुधराम ट्रक के चपेट में आ गया। ट्रक चालक करीब पांच सौ मीटर तक उसे घसीटता हुआ ले गया। नाकाबंदी के दौरान मौजूद पुलिस अधिकारी व जवानों ने ट्रक का पीछा कर पकड़ा। जानकारी के अनुसार ट्रक चालक ने ट्रक को डिवाइडर पर चढ़ा दिया। कांस्टेबल बुधराम ट्रक और डिवाइडर के बीच आ गया। गनीमत रही कि कांस्टेबल बाल-बाल बच गया। इस हादसे में कांस्टेबल के एक पैर में फैक्चर आया है।

Join Whatsapp 26