Gold Silver

पुलिस ने 1424.85 लीटर जब्त अवैध शराब का किया निस्तारण

खुलासा न्यूज बीकानेर। पुलिस ने 68 प्रकरणों में जब्त अवैध शराब का निस्तारण किया। रेंज आईजी ओमप्रकाश द्वारा चलाये गये मालखाना आईटमों के निस्तारण अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक बीकानेर तेजस्वनी गौतम के निर्देशन व प्यारेलाल शिवरान आर.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर एवं हिमान्शु शर्मा आर.पी.एस. वृताधिकारी वृत नोखा के निकटतम सुपरवीजन में रामावतार सउनि आईसी थानाधिकारी पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर की उपस्थिति में डॉ. रश्मि जैन जिला आबकारी अधिकारी बीकानेर व सहायक प्रशासनिक अधिकारी भीमगिरी के द्वारा पुलिस थाना जसरासर में कुल 68 प्रकरणों में जब्त शुदा अवैध अंग्रेजी व देशी शराब में कुल मात्रा 1424.85 लीटर अवैध शराब का थाना परिसर पुलिस थाना जसरासर में नियमानुसार निस्तारण किया गया।

Join Whatsapp 26