Gold Silver

घर व मंदिर में हुई चोरी की वारदातों का पुलिस ने किया खुलासा

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले लंबे समय चोर घर व मंदिरों को अपना निशाना बना रहे थे। पुलिस इनको पकडऩे के लिए प्रयास कर रही थी तब बुधवार को पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को पकड़ा है। सीओ ओमप्रकाश किलानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कोलायत के झझू गांव में पिछले महिने मंदिर ओर घर में चोरी हुई। वारदात के बाद ही पुलिस ने आरोपियों को पकडऩे के लिए रात दिन लगी हुई थी। तब पुलिस को सुराग मिला कि दो युवक इस चोरी के मामले में योगेश और राजू ढोली शामिल है। पुलिस ने तुरंत इन दोनों को गिरफ्तार किया। तथा इन दोनों ने पूछताछ करके चोरी का कुछ माल बरामद किया और बाकी के लिए पुलिस की पूछताछ चल रही है।

 

 

Join Whatsapp 26