
इंडस्ट्रीज एरिया की चोरियों का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार





इंडस्ट्रीज एरिया की चोरियों का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
खुलासा न्यूज। नापासर इंडस्ट्रीज एरिया में पिछले दिनों हुई चोरीयो की वारदातों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी महताब अली (45) पुत्र जमाल अली निवासी शीतला गेट बाहर, डारों का मोहल्ला, थाना सीटी कोतवाली को गिरफ्तार किया है।थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार ने बताया कि आरोपी से चोरी में प्रयुक्त तीन पहिया टैक्सी, तार को काटने वाला कटर और अन्य औजार जब्त किए गए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी द्वारा इंडस्ट्रीज एरिया की कई वारदातों में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।कार्रवाई एएसआई जगदीश कुमार के नेतृत्व में हुई, जिसमें कांस्टेबल प्रदीप और विनोद की विशेष भूमिका रही।
पिछले दिनों कुछ फैक्ट्रियों में चोरी के बाद से ही पुलिस एवं उद्यमियों ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को औजारों सहित दबोच लिया गया। सोमवार को न्यायालय में पेश कर आरोपी को दो दिन के पीसी रिमांड पर लिया गया है।रीको इंडस्ट्रीज के उद्यमियों ने कहा कि पुलिस की तत्परता से आरोपी की गिरफ्तारी हुई है और जल्द ही इंडस्ट्रीज क्षेत्र की हालिया चोरियों का भी खुलासा होने की उम्मीद है। इसी प्रकार नापासर थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार ने उद्यमियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उद्यमियों द्वारा नियमित सहयोग से ही इस चोर को पकड़ा गया है, दो दिन के पीसी रिमांड में अन्य चोरियों का भी खुलासा होने का अंदेशा है

