
अब पुलिस ने यहां निभाया सामाजिक सरोकार





लूणकरणसर। पुलिस का काम केवल कानून और व्यवस्था की हिफाजत तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि पुलिस सामाजिक सरोकार के आधार पर सराहनीय कदम बढ़ाते नजर आ रही है ।एक अनुकरणीय पहल करते हुए लूणकरणसर पुलिस थाने के कांस्टेबल से लेकर उच्च अधिकारियों तक अंशदान कर जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। वही खानाबदोश परिवारों ने लूणकरणसर पुलिस का आभार जताया खाकी के हाथों लुधियाना के गर्म कंबल पाकर कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे लोगों के चेहरे खिल उठे। वहीं थाना अधिकारी वीरेंद्र पाल ने बताया कि लुणकनसर पुलिस सर्दी के मौसम को देखते हुए एसपी ऑफिस से व थाने के स्टाफ के सहयोग से कंबल वितरण किए। इसमें पुलिस कांस्टेबलों से लेकर पूरे पुलिस परिवार ने अपना सहयोग दिया है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



