Gold Silver

पुलिस ने चार प्रकरणों में जब्त डेढ़ करोड़ की शराब को किया नष्ट, देखे खबर

खुलासा न्यूज़। गजनेर थाना क्षेत्र में पुलिस ने चार अलग अलग प्रकरणों में करीब डेढ़ करोड़ रुपए कीमत की शराब बरामद की थी। सोमवार को थाने के सामने जेसीबी और बुलडोजर चलाकर शराब को नष्ट कर दिया गया। इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी डॉ. रश्मि जैन मौके पर उपस्थित रही। साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश, कोषाधिकारी नरेश राजपुरोहित, कोलायत उपखंड अधिकारी राजेश कुमार नायक, तहसीलदार पूनम कंवर और गजनेर थानाधिकारी राजेश स्वामी की मौजूदगी में जब्त 1810 कार्टूनों में 21 हजार 662 बोतलें और हरियाणा व पंजाब बिक्री के 170 कार्टूनों में 8154 पव्वे को नष्ट किया गया। वहीं एक प्रकरण में राजस्थान बिक्री के जब्त 85 कार्टूनों में 4064 पव्वों को भी नष्ट कर दिया गया। चारों प्रकरणों की कुल 18445.74 बल्क लीटर शराब की अनुमानित कीमत एक करोड़ 43 लाख 17 हजार 680 रुपए है। इन्हें नष्ट कर दिया क्या।

Join Whatsapp 26