
पुलिस ने दो करोड़ तीन लाख रुपए का अवैध मादक पदार्थ व नशीली पदार्थ को करवाया नष्ट





बीकानेर। बीकानेर पुलिस द्वारा गठित ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी द्वारा एसपी कावेन्द्रसिंह सागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सौरभ तिवाड़ी एवं सुभाष बिजारणियां, पुलिस निरीक्षक (अपराध सहायक), जगदीश सिंह उप निरीक्षक (रीडर) एवं एस.आर. अनुभाग के सुगनचंद हैका., लक्ष्मणसिंह हैका, श्रवण कुमार कानि. व सुनिल कुमार कानि. की उपस्थिति में समस्त जिलें में पंजिबद्ध अभियोगों में जब्तशुदा अवैध मादक पदार्थो के नष्टीकरण की कार्यवाही की गई ।
पुलिस के अनुसार नष्टीकरण की कार्यवाही में 130 अभियोगों में जब्तशुदा क्रमश: 1066.03 किग्रा डोडा पोस्त, 136.450 किग्रा अफीम के पौधे, 25.831 किग्रा गांजा, 233 ग्राम स्मैक, 431.25 ग्राम एमडी 95 ग्राम एमडीएमए व 17,780 टेबलेट, 07 बोतल सीरप नशे की, को नष्ट करवाया गया। जिनकी अनुमानित कीमत करीब 02 करोड़ 03 लाख, 805 रूपये थी, को नियमानुसार नष्ट करवाया गया।


