Gold Silver

पुलिस महकमा शर्मसार : युवती से SI ने किया रेप

नागौर के खुनखुना थाना के SHO रहे एक SI पर 24 साल की युवती से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। युवती ने उसके खिलाफ शनिवार देर रात रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि युवती 3 साल पहले अपने किसी मुकदमे के सिलसिले में थाने आई थी। तब SHO ने उसके साथ जान-पहचान बनाते हुए मोबाइल नंबर ले लिया था। रोजाना उसे फोन करता था। एक दिन उसने उसे डीडवाना के एक होटल में ले जाकर रेप किया। इसके बाद उसे जान से मारने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल किया। 15-20 बार रेप किया। अब एक महीने पहले SHO का नागौर जिले से कोटा रेंज में तबादला हो जाने के बाद पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज कराया है।इस मामले में डीडवाना सीओ गोमाराम जाट ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर तत्कालीन SHO शम्भूदयाल मीणा के खिलाफ मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करवाकर बयान ले लिए हैं। अब सोमवार को कोर्ट में एप्लिकेशन लगाकर 164 के कलमबद्ध बयान दर्ज करवाए जाएंगे। SI मीणा का पीड़िता के साथ पिछले 3 सालों से संपर्क में होने की बात कही जा रही है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

रोज करता था फोन

खुनखुना SHO हरिराम जाजून्दा ने बताया कि 24 साल की पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दी है। साल 2018 में SI शम्भूदयाल मीणा खुनखुना थाने में SHO के पद पर कार्यरत थे। उस समय पीड़िता का कोई मुकदमा चल रहा था। लेकर उसकी SI मीणा से जान-पहचान हो गई। SI मीणा ने उसके मोबाइल नंबर ले लिए थे और रोजाना उसे फोन करता था। उधर, पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। साथ ही मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दी गई है।

Join Whatsapp 26