
अवैध शराब बेचने वालों पर पुलिस की ताबडतोड़ कार्यवाही





खुलासा न्यूज बीकानेर। प्रदेश में हथकड़ शराब पीने से हुई मौतों के बाद सरकार व जिला प्रशासन पुरी तरह से हरकत में आ गए है। जिला कलक्टर नमिता मेहता ने ही सभी पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि जहां भी अवैध शराब बेची जा रही है उन पर तुरंत कार्यवाही करे। इसके चलते शहर के सभी थानाधिकारियों ने अलग अलग टीमें बनाकर कार्य करते हुए करीब 9 लोगों को अवैध शराब बेचते अलग अलग स्थानों से पकड़ा है। जिसमें नयाशहर थाने से संतोष नाथ व मुरली स्वामी के पास 93 अवैध शराब के पव्वे बरामद किये तो वहीं गंगाशहर थाना क्षेत्र से रामकिसन को पकड़ा उसके कब्जे से 87 अवैध रुप से शराब पकड़ी। कोटगेट पुलिस ने आसिफ से करीब 48 पव्वे बरामद किये। जेएनवीसी पुलिस ने करणसिंह को पकड़ कर उसके कब्जे से करीब 54 पव्वे बरामद किये। बीछवाल पुलिस ने तीन जगह कार्यवाही करते हुए करीब 123 पव्वे बरामद कर मदन, प्रभुराम व सूरजाराम को गिरफ्तार किया है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब का कारोबार चरम पर है जिसमें नापासर पुलिस ने कार्यवाहरी करते हुए दो जगह छापेमारी कर राजूराम व मोहन राम को पकड़ उनके कब्जे से 96 पव्वे अवैध शराब के पकड़े। पुलिस ने सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।


