10 जुआरियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही हजारों रुपये बरामद किये

10 जुआरियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही हजारों रुपये बरामद किये

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा के कड़े निर्देशा कि किस तरह की अपराध शहर में नहीं होना चाहिए अपराधों पर लगामा लगाने के लिए उन्होने सभी थानाधिकारियों को निर्देश दिये है अपने अपने क्षेत्र में होने वाले जुआ, मादक पदार्थों व अन्य गलत गतिविधियों पर पूर्ण लगाम लगाये। इसके चलते नयाशहर थाना पुलिस ने ऊन मंडी के पास सउनि सुमन ने कार्यवाही करते हुए 5 लोगों को पकड़ा जो सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे थे जिसमें सोनू पुत्र गणेशाराम, कमल पुत्र यशपाल, दिनेश पुत्र शंकरलाल, राकेश पुत्र छोटेलाल, रामदेव पुत्र चर्तुभुज को दबोचा और उनके पास से पुलिस ने 11090 रुपये जब्त किये है। वहीं पूगल फांटा के पास पिंकी गंगवाल ने कार्यवाही करते हुए अंको पर रुपयों पर दावें कर रहा धन्नसुख भाटी पुत्र झंवरलाल चांदमल बाग को पकड़ा उसके कब्जे से 540 रुपये बरामद किये है। उनि पिंकी गंगवाल ने टैक्सी स्टैण्ड पूगल फांटे पर कार्यवाही करते हुए पूनमचंद पुत्र मुन्नीराम को दबोचा उसके कब्जे से 420 रुपये बरामद किये है। पंडित धर्मकांटे के सामने सर्वोदय बस्ती के पास हैड का ंस्टेबल विजय सिंह ने कार्यवाही करते हुए तेज बहादुर पुत्र भीम सिंह को दबोचा उसके कब्जे से पुलिस ने430 रुपये बरामद किये है। हैड कांनि राजेश ने गली नंबर 23 में कार्यवाही करते हुए अंको पर दाव लगाकर खाईवाली करते शाहरुख खान पुत्र उसमान को पकड़ा उसके कब्जे से 730 रुपये बरामद किये है। नोखा थाना क्षेत्र के पीपल चौक मडिया के पास जुआ खेल रहे अशोक, मनीष, सतपाल को पकड़ा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |