
गैंगस्टर्स के फॉलोअर्स पर पुलिस ने कसा शिकंजा, इंस्टाग्राम-फेसबुक पर रोहित गोदारा गैंग को फॉलो करने वाले 7 गिरफ्तार





गैंगस्टर्स के फॉलोअर्स पर पुलिस ने कसा शिकंजा, इंस्टाग्राम-फेसबुक पर रोहित गोदारा गैंग को फॉलो करने वाले 7 गिरफ्तार
झुंझुनूं। राजस्थान में गैंगस्टर और बदमाशों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बदमाशों की धरपकड़ के बाद अब उनके फॉलोअर्स पर भी शिकंजा कसा जा रहा है।
फेसबुक और इंस्टाग्राम समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर गैंगस्टर्स को फॉलो करने, उनके कमेंट्स को लाइक और शेयर करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
झुंझुनूं में एसपी बृजेश ज्योति ने बताया- गैंगस्टर्स के अकाउंट पर पैनी नजर रखी जा रही है। गोठड़ा थानाधिकारी हेमराज के नेतृत्व में टीम गठित कर बदमाशों के फॉलोअर्स की पूरी जानकारी कलेक्ट की। फिर कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के सोशल मीडिया पर बने पेज को फॉलो करने वाले 7 जनों को रविवार को गिरफ्तार किया है।
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय की प्रमुख बातें
सोशल मीडिया की हो रही निगरानी: फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर कोई अपराध से जुड़े वीडियो व फोटो डालता है तो इसका मैसेज पुलिस के पास पहुंच रहा है। उस आईडी का नाम पुलिस के पास आने के बाद उसे सर्च किया जाता है। पुलिस को लगता है कि यह अपराध से जुड़ा हुआ है तो उसे थाने में तलब करती है। पांच-पांच पुलिसकर्मी दिन-रात ऐसी गतिविधियों पर नजर रखते हैं।
रोहित गोदारा गैंग के पेज को कर रहे थे फॉलो: पुलिस सोशल मीडिया पर अपराधियों से जुड़ी पोस्ट और उनके महिमा मंडन से जुड़ी हर जानकारी पर पैनी नजर रख रही है। जांच में आया कि कुछ यूजर्स रोहित गोदारा के फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो कर रहे थे। गंभीरता को देखते हुए गोठड़ा थाना पुलिस ने बदमाश की आईडी को फॉलो करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया है।
अन-फॉलो करने के दिए निर्देश: गिरफ्तार लोगों से गहन पूछताछ जारी है। सभी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स से बदमाश के अकाउंट को अन-फॉलो करने के बाद ब्लॉक भी कर दिया है। पुलिस उनसे गैंगस्टर्स से संपर्क को लेकर भी पड़ताल कर रही है। आरोपियों को बताया गया है कि वे सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल नहीं करें। साथ ही अपराधियों के अकाउंट को फॉलो नहीं करें।
7 जने गिरफ्तार: मामले में गोठड़ा पुलिस ने विकास उर्फ बाजी मीणा (22) निवासी टोडपुरा, दीपक महाजन (37) निवासी खिरोड, कमल महाजन (40) निवासी खिरोड, दिनेश महाजन (30) पनलावा, बलारा (सीकर), दशरथ सिंह राजपूत (51) निवासी टोंक छिलरी गोठडा, गिरवर सिंह राजपूत (48) निवासी टोंक छिलरी गोठडा और भागीरथ सिंह राजपूत (45) निवासी टोंक छिलरी, गोठडा समेत कुल 7 जनों को गिरफ्तार किया है।




