शाहरूख हत्याकांड मामले में नामजद आरोपियों को पकड़ नहीं पाई पुलिस, प्रदर्शन कर जताया रोष

शाहरूख हत्याकांड मामले में नामजद आरोपियों को पकड़ नहीं पाई पुलिस, प्रदर्शन कर जताया रोष

खुलासा न्यूज बीकानेर। भुट्टों के बास निवासी शाहरूख खांन की हत्या के मामले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में क्षेत्र के निवासियों व परिवारजनों ने एसपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रोष जताया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि दो माह पांच दिन बीत जाने के बाद भी शाहरूख के नामजद हत्यारों को पुलिस अब तक पकड़ नहीं पाई है। इस मामले में नामजद 25 आरोपियों में से महज 6 जनों को ही सदर थाना पुलिस गिरफ्तार कर सकी है। शेष आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे है। जिसके चलते हत्यारों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। पुलिस द्वारा हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं कर पाना भी कही न कही उनकी कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते है। गौरतलब रहे कि 4 जुलाई की रात को शोभासर रोड़ परशादी समारोह से घर लौट रहे शाहरूख नामक युवक की रंजिश के चलते धारदार हथियारों से हमला बोल दिया गया था। इस घटना में शाहरूख की मौत हो गई थी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |