
पुलिस कांस्टेबल भर्ती: अब इतनी तारीख तक कर सकते हैं आवेदन






पुलिस कांस्टेबल भर्ती: अब इतनी तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
बीकानेर। पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 में आवेदन के लिए पुलिस मुख्यालय ने 8 दिन का समय बढ़ाया है। अब अभ्यर्थी 25 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 17 मई थी। भर्ती को लेकर आवेदन की प्रक्रिया 28 अप्रैल को शुरू हुई थी। उस वक्त 9 हजार 617 पदों पर भर्ती होनी थी। इस बीच 13 मई को 383 पद बढ़ाकर दस हजार पदों पर भर्ती करना तय हुआ। 12वीं पास कर चुके अभ्यर्थी राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov .in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद रिटर्न और फिजिकल के आधार पर अभ्यर्थी का सिलेक्शन किया जाएगा। इसे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद पोस्टिंग दी जाएगी।


