
पुलिस कांस्टेबल मनीराम नौकरी से बर्खास्त





श्रीगंगानगर। मटीली राठान थाना में पदस्थापित रहे चालक कांस्टेबल मनीराम को राजकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इस संबंध में एसपी राजन दुष्यंत ने आदेश जारी कर दिए। चालक कांस्टेबल मनीराम पर एक महिला से बार-बार दुष्कर्म करने और ब्लैकमेल करने तथा आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप हैं। वह वर्तमान में केसरीसिंहपुर पुलिस की हिरासत में रिमांड पर चल रहा है। एसपी राजन ने बताया कि चालक कांस्टेबल मनीराम के संबंध में 28 मई को महिला सीमा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें महिला ने मनीराम पर दुष्कर्म व ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाए और उसके द्वारा परेशान व दुखी करने से आहत होकर एफ नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के संबंध में केसरीसिंहपुर के वार्ड 15 निवासी मृतका के पति जगदीश मेघवाल ने केसरीसिंहपुर थाने में मनीराम के खिलाफ अपनी पत्नी सीमा के आत्महत्या दुष्प्रेरण के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया। सीओ श्रीकरणपुर आरपीएस सुरेंद्रसिंह को मामले की विभागीय जांच कर रिपोर्ट पेश करने को कहा गया था। आरोपी को 28 मई को ही निलंबित कर दिया गया था। उसको एक जून को एसएचओ सुशीलकुमार ने गिरफ्तार कर लिया। आरपीएस सुरेंद्रसिंह द्वारा प्राथमिक जांच रिपोर्ट में कांस्टेबल पर लगाए गए सभी आरोप प्रमाणित पाए गए हैं। राजकीय सेवा में रहते किए गए घोर अनुशासनहीनता व घोर दुराचरण के व्यवहार के कारण आरपीएस सुरेंद्रसिंह द्वारा रिपोर्ट पेश करने के बाद चालक कांस्टेबल मनीराम की राजकीय सेवाएं तुरंत प्रभाव से समाप्त कर दी गई हैं।


