पुलिस कांस्टेबल जयपुर के होटल में 10 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, थानाप्रभारी फरार

 पुलिस कांस्टेबल जयपुर के होटल में 10 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, थानाप्रभारी फरार

जयपुर। प्रदेश के श्रीगंगानगर जिले के जवाहर नगर थाने में पदस्थापित एक पुलिस कांस्टेबल को 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए एक होटल में रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत की यह रकम एनडीपीएस एक्ट के एक मुकदमे में आरोपी को राहत देने के लिए मांगी गई थी। इससे पहले परिवादी शिकायतकर्ता से 16 लाख रुपए की रिश्वत वसूली जा चुकी थी। रिश्वत के इस खेल में जवाहर नगर थानाप्रभारी राजेश कुमार सियाग भी शामिल था। वह झुंझुनूं का रहने वाला है। एसीबी कार्रवाई की भनक लगने पर फरार हो गया। एसीबी टीम उसकी तलाश कर रही है।

एसीबी के डीजी बीएल सोनी ने बताया कि एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन में यह कार्रवाई जोधपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम के प्रभारी पुलिस इंस्पेक्टर मनीष वैष्णव की अगुवाई में टोंक रोड पर होटल रेडिसन ब्लू में की गई। रिश्वत लेते पकड़ा गया आरोपी नरेशचंद मीणा है। वह करौली जिले के नादौती तहसील में गांव मिलक सराय का रहने वाला है। फिलहाल श्रीगंगानगर जिले के जवाहर नगर थाने में पदस्थापित है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |