Gold Silver

पुलिस ने नशा तस्करों की लाखों की संपत्ति को किया जब्त, प्लॉट और मकान किया फ्रीज

पुलिस ने नशा तस्करों की लाखों की संपत्ति को किया जब्त, प्लॉट और मकान किया फ्रीज,
हनुमानगढ़। तलवाड़ा झील थाना क्षेत्र के सिलवाला कलां में तीन नशा तस्करों की 81 लाख से अधिक की संपत्ति को फ्रीज कर दिया गया है।
हनुमानगढ़ पुलिस ने नशा तस्करी से कमाई गई अवैध संपत्ति के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। तलवाड़ा झील थाना क्षेत्र के सिलवाला कलां में तीन नशा तस्करों की 81 लाख से अधिक की संपत्ति को फ्रीज कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देश पर यह कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 के तहत की गई। आरोपी तारासिंह, उसके बेटे स्वराज सिंह और अमरीक सिंह उर्फ अमीर दत के खिलाफ पहले से कई थानों में 12 से अधिक मामले दर्ज हैं।
वृताधिकारी कर्णसिंह और थाना प्रभारी रजनदीप कौर की टीम ने जांच में पाया कि आरोपियों ने स्मैक और हेरोइन की तस्करी से कमाए पैसों से संपत्ति खड़ी की है। इस संपत्ति में 5508 वर्गफीट का प्लॉट है, जिस पर 1150 वर्गफीट का आवासीय मकान बना हुआ है। इस पूरी संपत्ति की कीमत 81 लाख 61 हजार 400 रुपए आंकी गई है।
पुलिस के मुताबिक जिले में अवैध मादक पदार्थों, नशा तस्करी, अवैध हथियार, जुआ, सट्टा और क्रिकेट बुकी जैसी गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है। सभी थाना प्रभारियों और विशेष टीम को इस संबंध में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
2021 में स्मैत सहित पकड़ा गया था अमरीक सिंह
पुलिस के अनुसार 12 नवंबर 2021 को तलवाड़ा झील थाना प्रभारी ने अमरीक सिंह उर्फ अमीर दत्त (21) पुत्र तारासिंह रायसिख निवासी वार्ड एक, सिलवाला कलां के कब्जे से 500 ग्राम स्मैक (चिट्टा) बरामद की थी। इस पर मामला दर्ज कर टिब्बी पुलिस थाना प्रभारी ने जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी अमरीक सिंह उर्फ अमीर दत्त अपने भाई स्वराज सिंह पुत्र तारासिंह रायसिख निवासी सिलवाला कलां के साथ स्मैक का धंधा करता है। मामले के बाद से ही स्वराज सिंह फरार चल रहा था। टीम गठित कर स्वराज सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागृह हनुमानगढ़ में भिजवाया गया।
पिता-पुत्रों के खिलाफ कुल 28 मामले दर्ज
पुलिस के अनुसार स्वराज सिंह के खिलाफ छत्तरगढ़, कोलायत, तलवाड़ा झील और टिब्बी पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट, आम्र्स एक्ट, राजस्थान आबकारी अधिनियम, लूट संबंधी 9, उसके पिता तारासिंह के खिलाफ तलवाड़ा झील और टिब्बी थाने में आबकारी एक्ट और एनडीपीएस एक्ट संबंधी चार, भाई अंग्रेज सिंह पुत्र तारासिंह रायसिख के खिलाफ तलवाड़ा झील, टिब्बी और हनुमानगढ़ जंक्शन थाने में एनडीपीएस एक्ट और मारपीट संबंधी पांच, भाई सतपाल उर्फ पालू पुत्र तारासिंह रायसिख के खिलाफ तलवाड़ा झील पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट के चार, जबकि भाई अमरीक सिंह उर्फ अमीर दत्त के खिलाफ तलवाड़ा झील, टिब्बी और रानिया थाने में एनडीपीएस एक्ट और मारपीट संबंधी छह मामले दर्ज हैं।

Join Whatsapp 26