Gold Silver

पुलिस ने 7 लाख डोडा पोस्त सहित कार को जब्त की, तस्कर मौके से भागे

नागौर। जिले के सुखवासी गांव में रविवार तड़के गश्त पर घूम रही पुलिस को देखते ही तस्कर अपनी स्विफ्ट कार मौके पर छोड़ पैदल फरार हो गए। इसके बाद पुलिस को कार तलाशी में 213 किलो डोडा-पोस्त जब्त हुआ। इसके साथ ही एक अवैध देशी पिस्टल, दो जि़ंदा कारतूस और दो फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद हुई।
नागौर ष्टह्र विनोद कुमार सीपा ने बताया कि पांचौड़ी स्॥ह्र अब्दुल रउफ ने सूचना दी थी कि गश्त के दौरान सुखवासी गांव में उनकी गाड़ी को देखकर दो बदमाश अपनी स्विफ्ट कार को छोड़कर पैदल भाग गए। इस पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार की तलाशी ली तो उसमे 213 किलो डोडा-पोस्त मिला। इसके अलावा देशी पिस्टल, कारतूस और नंबर प्लेट भी बरामद हुई। इसके बाद स्विफ्ट कार व बरामद सामग्री को जब्त कर थाने ले जाया गया।
बाजार कीमत करीब 7 लाख रुपए
पकड़े गए डोडा पोस्त की बाजार करीब कीमत करीब 7 लाख रुपए है। प्रदेश में डोडा पोस्त की बिक्री प्रतिबंधित हैं। लेकिन चोरी-छीपे आज भी डोडा-पोस्त की तस्करी होती है। बाजार में 5 से 7 हजार रुपए किलो के भाव में डोडा-पोस्त बिक रहा है। नागौर जिले में बड़ी संख्या में विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र में डोडा-पोस्त का सेवन किया जाता है।

Join Whatsapp 26