कोरोना गाइड की पालना के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

कोरोना गाइड की पालना के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जन अनुशासन पखवाड़ा के दौरान सोमवार को शहर के अधिकारियों ने शहर की मुख्य सड़कें और चौराहे पर फ्लैग मार्च निकाला। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे संक्रमण को रोकने और जनजागरूकता के लिए फ्लैग मार्च में घुड़सवार,मोटरसाइकिल सवार व पैदल पुलिस जवान शामिल रहे। आईजी प्रफुल्ल कुमार की अगुवाई में जिला कलक्टर नमित मेहता,पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा पैदल जत्थे के साथ भ्रमण पथ से रवाना हुए। जो अम्बेडकर सर्किल,स्टेशन रोड,कोटगेट,केईएम रोड,माडर्न मार्केट होते हुए अनेक मार्गों से निकले और कोरोना एडवाजरी की अनुपालना का संदेश दिया। आईजी प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि नई गाइड लाइन के अनुसार बेवजह घूमता हुआ कोई व्यक्ति मिलता है तो उसे क्वारंटिन सेंटर भेजा जाएगा। वहां पर आरटीपीसीआर रिपोर्ट आने तक उसको रहना होगा। पैदल मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह,वृत्ताधिकारी सिटी सुभाष शर्मा,सदर पवन भदौरिया,टे्रफिक सीओ दीपचंद,ट्रेफिक इंजार्च प्रदीप चारण,कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा,सदर थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा,कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह,उपखंड अधिकारी मीनू वर्मा,कन्हैयालाल सोनगरा सहित अनेक अधिकारी शामिल रहे।

https://www.youtube.com/watch?v=6GJeL11ha8Y

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |