
पुलिस ने दो अलग अलग कार्यवाही करते हुए अवैध देशी शराब बरामद की




पुलिस ने दो अलग अलग कार्यवाही करते हुए अवैध देशी शराब बरामद की
बीकानेर। जसरासर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ दो अलग-अलग कार्रवाई की है। इन कार्रवाइयों में कुल 145 देसी सादा शराब के पव्वे जब्त किए गए। हालांकि, दोनों जगहों से आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहे।
पहली कार्रवाई जसरासर-साधसार रोड पर गोशाला के पीछे एक कच्चे रास्ते पर की गई। यहां से पुलिस ने 47 पव्वे देसी शराब बरामद की। इस कार्रवाई को रविंद्र सिंह ने अंजाम दिया।
इसी प्रकार दूसरी कार्रवाई जसरासर-कातर रोड पर टैगोर स्कूल के पास सडक़ रास्ते पर हुई। यहां से 98 पव्वे शराब जब्त की गई। इस मामले में एएसआई भागीरथराम ने कार्रवाई की।
पुलिस ने दोनों मामलों में आबकारी अधिनियम की धारा 19/54 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।




